Four Eyed Fish: वाराणसी के कोईराजपुर गांव की वरुणा नदी में मिली 'चार आंखों वाली मछली', देखकर लोग हुए हैरान, वीडियो आया सामने;VIDEO

वाराणसी के कोईराजपुर गांव में वरुणा नदी में एक अनोखी मछली मिलने से ग्रामीण लोग हैरान हो गए है. ये मछली गांववालों के लिए अब कौतुहल का विषय बन गई.

Credit-(X,@WeUttarPradesh)

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: वाराणसी के कोईराजपुर गांव में वरुणा नदी में एक अनोखी मछली मिलने से ग्रामीण लोग हैरान हो गए है. ये मछली गांववालों के लिए अब कौतुहल का विषय बन गई. इस मछली का मुंह किसी जानवर जैसा है और इसको चार आंखें है. इस मछली को देखने के लिए अब काफी लोग आने लगे है. कोईराजपुर गांव में रविवार को एक बेहद अजीबोगरीब मछली मछुआरे के जाल में फंस गई. वरुणा नदी से निकली इस मछली की बनावट देखकर लोग चौंक गए. स्थानीय मछुआरे और ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ऐसी मछली पहले कभी नहीं देखी.

इस मछली का वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:OMG! क्या आपने देखी है दो मुंह और चार आंखों वाली मछली, इस अजीबो-गरीब फिश ने उड़ाए सबके होश (Watch Viral Video)

वाराणसी में मिली अनोखी मछली

चेहरे पर चार आंखें, मुंह नीचे की ओर और शरीर पत्थर जैसा

मछली की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसका चेहरा सामान्य मछलियों से काफी अलग है. मुंह नीचे की ओर झुका हुआ है और चेहरे पर चार आंखें जैसी आकृति नजर आ रही है. उसकी त्वचा देखने में पत्थर जैसी सख्त और अजीब बनावट वाली लगती है.

स्थानीय भाषा में 'सकरमाउथ कैटफिश' के नाम से जानी जाती

कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह मछली ‘करचामा’ या ‘सकरमाउथ कैटफिश’ कहलाती है. यह मछली सामान्यत: झीलों या नदियों में तलहटी में पाई जाती है और अपने मुंह से पत्थरों की सतह को चूसकर शैवाल खाती है. हालांकि इस आकार और बनावट की मछली को यहां पहली बार देखा गया है.

ढाबा संचालक ने टंकी में रखा सुरक्षित

मछली को फिलहाल रिंग रोड के पास एक ढाबे के संचालक ने पानी की टंकी में जीवित रखा है. जैसे ही यह खबर आसपास के गांवों में फैली, लोगों की भीड़ जुटने लगी. बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं इस विचित्र जीव को देखने के लिए टंकी के पास पहुंच रहे हैं.

 

Share Now

\