मुंबई: पुलिस ने शनिवार को बताया कि चार लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. माटुंगा निवासी योगेश राठौड़ ने अप्रैल में पुलिस से शिकायत की थी कि उसके साथ रूपयों की धोखाधड़ी हुई है. एक टेली कॉलर ने जॉब वेबसाइट से जुड़े होने का दावा कर डेढ़ लाख रूपये की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने बताया कि,'टेली कॉलर ने पीड़ित शख्स को कॉल किया और कहा कि, उसे एक एयरलाइन कंपनी में टिकट कार्यकारी के रूप में चुन लिया गया है. पीड़ित को जॉब इंटरव्यू, बीमा और अन्य खर्चों के लिए 1.30 लाख रूपये का भुगतान करने के लिए कहा गया, जब उसने पैसे भर दिए तो टेली कॉलर का फोन लगना बंद हो गया. जांच में पाया गया है कि आरोपियों ने देश के कई हिस्सों में मॉडस ऑपरेंडी का इस्तेमाल किया है और बैंकिंग लेनदेन का भी खुलासा हुआ है.
पुलिस ने बताया कि, "हमने पहले मुंबई की एक 23 वर्षीय महिला को पकड़ा. उसने हमें कॉल सेंटर दिल्ली में होने की बात कही, ये पहले जॉब वेबसाइट्स पर उम्मीदवारों की जानकारी ढूंढते हैं उसके बाद उनका नाम निकालकर जॉब का झूठा वाद कर धोखाधड़ी से पैसे वसूलते हैं.
देखें ट्वीट:
Mumbai Police arrested 4 persons including a woman for allegedly duping people by promising them jobs.Police says,"after technical probe a lady was nabbed. She revealed that the gang runs a call centre from Noida. Police raided the call center on Aug 20&made 3 more arrests"(24/8) pic.twitter.com/V9prc5Lj3L
— ANI (@ANI) August 24, 2019
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर का शख्स अपने आपको WHO का डायरेक्टर बताकर करता था ठगी, हुआ गिरफ्तार
मुंबई पुलिस की एक टीम 20 अगस्त में दिल्ली गई थी और वहां से तीन और गिरफ्तारियां की हैं. इस गैंग में और भी कौन-कौन लोग शामिल है पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.