तमिलनाडु के शिवगंगा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने कहा है की,' इस सरकार ने हमें महंगाई और बेरोजगारी के साथ छोड़ दिया है. उन्होंने कहा की 10 साल से ज्यादा कोई सरकार नहीं चलनी चाहिए.बदलाव जरूरी है, उन्होंने कहा की बीजेपी 420 और 430 सीटों पर चुनाव लड़ रही है , तमिलनाडु में वे 25 सीटों पर चुनाव लड़ रहे है, अगर वो 25 सीटों पर चुनाव हार गए तो वे 400 सीट कैसे जीतेंगे. उन्होंने कहा तमिलनाडु में इंडिया अलायंस जीतेगा. यह भी पढ़े :कर्नाटक में राहुल गांधी का बेरोजगार युवाओं से वादा, कांग्रेस की सरकार बनने पर देंगे ‘पक्की नौकरी’ (Watch Video)
देखें वीडियो :
#WATCH शिवगंगा (तमिलनाडु): पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने कहा, "इस सरकार ने हमें महंगाई और बेरोज़गारी के साथ छोड़ दिया है। मेरा मानना है कि 10 साल से ज्यादा कोई सरकार नहीं रहनी चाहिए। बदलाव जरूरी है...भाजपा सिर्फ 420-430 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिनमें से… pic.twitter.com/sSxwWVozcn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024













QuickLY