Pushkar Fair 2025: राजस्थान का प्रसिद्ध पुष्कर मेला न केवल अपने ऊंटों और झूलों के लिए, बल्कि अपने खेल और दोस्ती के लिए भी यादगार बन रहा है. यहां देशी-विदेशी पर्यटकों ने एक साथ कबड्डी खेली. जब विदेशी खिलाड़ी मैदान में गिरे, तो स्थानीय युवाओं ने उन्हें सहारा दिया और तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया. इतना ही नहीं, कुछ विदेशी मेहमानों ने एक पैर पर दौड़कर भी सबका मनोरंजन किया. खेल के दौरान माहौल हंसी-मजाक और उत्साह से भर गया. दर्शकों ने तालियां बजाकर दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया. यह दृश्य पुष्कर मेले में संस्कृति और सौहार्द का अनूठा संगम बन गया.
एक टांग पर दौड़ लगाते नजर आए विदेशी पर्यटक
पुष्कर मेले में देसी और विदेशी पर्यटक एक टांग पर दौड़ लगाते नज़र आए, हंसी-मज़ाक और उमंग से भरपूर इस अनोखी प्रतियोगिता ने सबका दिल जीत लिया #पुष्कर_मेला बना खुशियों का संगम
.#PushkarFair #IncredibleIndia #FunMoments #CulturalFestival #TravelVibes pic.twitter.com/lGLloCklXR
— ढोलामारू (@dholamaru4) November 1, 2025
पुष्कर मेले में विदेशी मेहमानों ने खेली कबड्डी
राजस्थान के पुष्कर में विदेशी पर्यटक और स्थानीय युवाओं ने साथ मिलकर कबड्डी खेली, खेल के दौरान विदेशी खिलाड़ी जमीन पर गिरे तो स्थानीय युवाओं ने उन्हें उठाया और उत्साह बढ़ाया#Pushkar | #Kabaddi | #Tourists | #Rajasthan pic.twitter.com/mbNnfzr8wd
— in24news (@in24newsdigital) November 1, 2025











QuickLY