Ford Motor Company: फोर्ड मोटर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 50 लाख सर्जिकल मास्क, एक लाख एन95 मास्क दान देगी
फोर्ड मोटर कंपनी ( photo credit : pixabay )

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल : अमेरिका (America) की वाहन विनिर्माता कंपनी फोर्ड मोटर कंपनी (Ford Motor Company) ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में मदद के लिये 50 लाख सर्जिकल मास्क, एक लाख एन95 मास्क और 50 हजार कोरोना किट दान में देगी. कंपनी ने आगे कहा कि फोर्ड फंड दो लाख डालर (करीब डेढ करोड़ रुपये) का अनुदान भारत और ब्राजील में कोविड- 19 (COVID-19) में आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराने वाले संगठनों को देगी. फोर्ड कंपनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

भारत इन दिनों कोरोना वायरस की गंभीर दूसरी लहर से जूझ रहा है. इसके संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है और पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 3,86,452 नये मामले सामने आये हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19: कर्नाटक के डीजीपी ने लोगों से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की

इन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या एक करोड 87 लाख 62 हजार 976 तक पहुंच गई है. वहीं इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 31 लाख के पार निकल गई है.