COVID-19 को लेकर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, N-95 मास्क अब 19 से  49 रुपये और दो-तीन पर्द वाले मास्क 3 से 4 रुपये में बिकेंगे
मास्क (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: कोरोना महामारी को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र (Maharashtra) भी परेशान हैं. लेकिन दूसरे अन्य राज्यों की तरफ महाराष्ट्र के लिए भी अब राहत भारी खबर हैं. राज्य में अब तक कोरोना (Corona) के मामलो में पहले से काफी कमी आई हैं. इस बीच जहां महाराष्ट्र कोरोना महामारी को लेकर परेशान हैं. वहीं राज्य में लोगों से मास्क के लिए मनमानी पैसे वसूले जा रहे हैं. जिसकी लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग मंगलवार को राज्य में बिकने वाले N-95 मास्क (N-95 Masks) समेत दूसरे अन्य मास्क के दाम तय किए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार अब महाराष्ट्र में मास्क को लेकर एक कीमत निश्चित कर दी गई है. जो अब तक देश में पहला राज्य होगा जिस राज्य में मास्क के तय कीमत पर लोगों को मास्क मिलेगा. सरकार द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार महाराष्ट्र में अब N-95 मास्क 19 से 49 रुपये और दो पर्द और तीन पर्द वाले मास्क 3 से 4 रुपये में मिलेगा. यह भी पढ़े: Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार का फैसला- आने वाले कुछ महीनों के लिए मंत्रालय में बिना फेस मास्क के नहीं मिलेगी एंट्री

 

महाराष्ट्र में अब तक मास्क को लेकर लोगों से मनमाने पैसे वसूले जा रहे थे. लेकिन सरकार के इस  फैसल से लोगों से मेडिकल और दूसरे स्थान पर बिकने वाले मास्क को लेकर लोगों से तय दाम से  अधिक पैसा नहीं वसूला जा सके और लोगों को आसानी से मास्क मिल जाएगा. क्योंकि अब तक इन मास्क को लेकर जहां महाराष्ट्र में कालाबाजारी हो रही थी. वहीं बाजारों में लोगों से इन मास्क के  कीमत से कई गुना पैसे वसूले जा रहे थे.