Forced Conversion Case: उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर जिले में 'लव जिहाद' मामले में तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर जिले में एक विवाहिता से दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन के प्रयास के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मिजार्पुर, 24 मई: उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर जिले में एक विवाहिता से दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन के प्रयास के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि यह 'लव जिहाद' का मामला था. मुख्य आरोपी ने खुद को हिंदू बताकर महिला को धोखा दिया और बाद में उसके साथ बलात्कार किया. आरोपी की पहचान आरिफ खान के रूप में हुई. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, उसे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को अभय मिश्रा बताया. उसने उससे बातचीत जारी रखी और बाद में नजदीकियां बढ़ती गईं. यह भी पढ़ें: UP Shocker: प्रेमी से मिलने गई प्रेमिका की गला रेत कर हत्या, लड़के का पिता गिरफ्तार
24 मार्च को जब महिला अपने मायके मिजार्पुर गई तो आरिफ भी वहां पहुंच गया। इसके बाद वह उसे अंबाला ले गया. अंबाला पहुंचने पर, महिला को आरिफ खान की असली धार्मिक पहचान का पता चला, इसके कारण उनके बीच टकराव हुआ. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि आरिफ ने 25 दिनों तक जबरदस्ती उसे रोके रखा और उसका यौन उत्पीड़न किया.
उसने इसका वीडियो भी बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो फुटेज का इस्तेमाल किया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने महिला को बंदी बनाकर नमाज पढ़ने, बुर्का पहनने और ईद मनाने के लिए भी मजबूर किया. घटना का पता तब चला जब पीड़िता भागने में सफल रही और महिला व उसके पति ने आरिफ के खिलाफ मिजार्पुर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस ने आरिफ के अलावा उसके भाई इमरोज खान और दोस्त शहाबुद्दीन को भी गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में छापेमारी कर ये गिरफ्तारियां की गईं. पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के अनुसार यह 'लव जिहाद' का मामला था, पुलिस सक्रियता से मामले की जांच कर रही है. अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.