Sujata Saunik: सुजाता सौनिक (IAS ) को महाराष्ट्र राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. सौनिक एक साल के कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्य सचिव के रूप में काम करेंगी. यानी वह जून 2025 में रिटायर हो जाएंगी. दिलचस्प बात यह है कि सुजाता सौनिक यह पद संभालने वाली पहली महिला अधिकारी हैं.
सौनिक इससे पहले राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल चुकी हैं. जिसके बाद अब उन्हें मुख्य सचिव पद का मौका मिला है.सुजाता सौनिक के पति मनोज सौनिक भी राज्य के मुख्य सचिव रह चुके हैं. सुजाता सौनिक 1987 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने रविवार शाम 5 बजे निवर्तमान मुख्य सचिव नितिन करीर से पदभार ग्रहण किया. ये भी पढ़े :Mahayuti Govt Completes 2 Years: महाराष्ट्र में महायुति सरकार के 2 साल पूरे होने पर सीएम शिंदे का ट्वीट, कहा- इस अवधि के दौरान महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की
राज्य के मुख्य सचिव पद की दौड़ में तीन नाम सबसे आगे थे.मुख्य सचिव पद के लिए 1987 बैच की गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश कुमार (1988) और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव (1989) इकबालसिंह चहल को दावेदार माना जा रहा था. इसमें वरिष्ठता के हिसाब से सुजाता सौनिक के नाम पर मुहर लगी है.
नितिन करीर मुख्य सचिव थे. उन्हें तीन महीने का अतिरिक्त कार्यकाल दिया गया. वह अवधि समाप्त होने के बाद अब इस पद पर सुजाता सौनिक की नियुक्ति की गयी है.