UP Flood: उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने प्रदेश के 14 जिलों को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. सबसे बुरी स्थिति प्रयागराज और वाराणसी (काशी) की है, जहां गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. घाटों से लेकर घरों तक पानी भर गया है. सड़कों पर नावें चल रही हैं और कई इलाकों में लोगों को अपने घर छोड़कर राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए एक 11 सदस्यीय मंत्री समूह का गठन किया है, जो प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य की निगरानी करेगा.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, भोजन-पानी की व्यवस्था करने और बीमारियों से बचाव के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं.
प्रयागराज में हालात भयावह
प्रयागराज से एक वीडियो सामने आया है, जिसने सबका दिल दहला दिया. इसमें एक महिला और पुरुष गर्दन तक पानी में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं, जो एक नवजात शिशु को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. शख्स ने बच्चे को दोनों हाथों से ऊपर उठाकर पानी से निकालते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. ये दृश्य बाढ़ के बीच मानवता और साहस की मिसाल बन गया.
प्रयागराज में बाढ़ से बिगड़े हालात
प्रयागराज में 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बाद प्रयागवासियों को जलभराव के सिवा और क्या मिला? भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों में भरा पानी भाजपाई घपलों-घोटालों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर रहा है।
स्मार्ट सिटी की संकल्पना पर पानी फेरनेवाले भाजपाई अपनी-अपनी नाव लेकर कहाँ गायब हो गये हैं। pic.twitter.com/U58d6Rf9Q2
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 3, 2025
वाराणसी में गंगा का रौद्र रूप
काशी में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. घरों में पानी घुस गया है और लोगों को नाव के सहारे आवाजाही करनी पड़ रही है. कई इलाकों से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
वाराणसी के रिहायशी इलाकों में बाढ़ की स्थिति
#WATCH | वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कई क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से वाराणसी के रिहायशी इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
वीडियो नक्खी घाट के तटवर्ती क्षेत्र से है, जहाँ वरुणा नदी उफान पर है। pic.twitter.com/XlJ6RRlQUO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2025
लखनऊ में जलजमाव, स्कूल बंद
राजधानी लखनऊ में भी हालात खराब हैं. जलभराव के कारण शनिवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया. जिला अधिकारी विशाख अय्यर ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. कई प्रतिष्ठित स्कूल जैसे सिटी मॉन्टेसरी, ला मार्टिनियर, सेंट फ्रांसिस और आरएलबी ने बच्चों को स्कूल पहुंचने के बाद ही घर भेज दिया.
कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल आज बंद
उत्तर प्रदेश | राज्य के कुछ हिस्सों में खराब मौसम और बारिश की स्थिति को देखते हुए, लखनऊ में आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल बंद रहेंगे: लखनऊ DM विशाख जी अय्यर
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2025
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे बेहद अहम बताए हैं. लखनऊ समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि बिना जरूरत के घरों से बाहर न निकलें और जलजमाव वाले इलाकों से बचें.
निगरानी जारी, हेल्पलाइन एक्टिव
प्रशासन की ओर से 24x7 कंट्रोल रूम एक्टिव किया गया है. किसी भी समस्या के लिए लोग नगर निगम के टोल फ्री नंबर 1800-180-0077 पर संपर्क कर सकते हैं.













QuickLY