Rajasthan Rains: राजस्थान में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, राहत बचाव कार्य जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

Rajasthan Rains: राजस्थान में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि राज्य के कई जिलों में फंसे हजारों लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं. एक अधिकारी ने कहा कि धौलपुर और झालावाड़ में बाढ़ के पानी में फंसे हजारों लोगों को बचाने के लिए सेना को बुलाया गया है, वहीं एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा राहत बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा राहत बल) की 17 टीमों को पांच से अधिक जिलों में भेजा गया है.

हाड़ौती इलाके में बिगड़ते हालात को देखते हुए सेना के हेलीकॉप्टर को भी स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है. कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में स्थिति से निपटने के लिए राज्य की राजधानी जयपुर में अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. यह भी पढ़े: Rajasthan Rains: बूंदी और कोटा में भारी बारिश की चेतावनी के बीच कल सभी स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे

कई जगहों पर सड़क यातायात बाधित हो गया है और कई गांवों से संपर्क टूट गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं. ओवरफ्लो होने और बांधों से पानी छोड़े जाने से स्थिति तेजी से बिगड़ी है.

झालावाड़, बारां, बूंदी, कोटा, सवाई-माधोपुर और करौली में लगभग 40,000 लोग भारी बारिश के अभिशाप का सामना कर रहे हैं. जैसे ही प्रशासन ने सेना से मदद मांगी, झालावाड़ और धौलपुर में एक-एक कॉलम भेजा गया. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को बारां, बूंदी, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर भेजा गया है.