उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादसा, भरे बाजार में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 5 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र में आक्सीजन गैस सिलिंडर धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र में आक्सीजन गैस सिलिंडर धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे है. यह धमाका एक दुकान में हुआ जो कि घटना के बाद जमीदोज हो गया.
जानकारी के मुताबिक गुरूवार शाम 5 बजे एक दुकान में आक्सीजन गैस सिलेंडर फट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगो को निकालकर अस्पताल भेजा. इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों की समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है.
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया, ‘‘जगदीशपुर निवासी हरिश्चंद्र पटेल अपने घर के नीचे बने दुकान में शाम तेज धमाके के साथ आक्सीजन सिलेंडर फट गया. धमाका इतना जोरदार था कि दुकान पूरी तरह से जमींदोज हो गयी. मलबे में दुकान में मौजूद लोग दब गये. इतना ही नहीं दुकान के सामने से गुजर रहे राहगीर इस हादसे की चपेट में आ गये. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.’’
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी व पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंच गये और मलबे में दबे लोगों को निकालकर आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर मलबे से दो लाश निकली जबकि तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल हादसे की असल वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामलें की जांच कर रही है.
(भाषा इनपुट के साथ)