बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 10 जून : बलरामपुर जिले (Balrampur District) के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक गन्ने के खेत में नाबालिग किशोरी को अर्द्धनग्न कर घटना का वीडियो बनाने तथा उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर डालने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गन्ने के खेत में किशोरी को अर्द्धनग्न कर छेड़खानी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायत बुधवार को मिली थी. वीडियो में आरोपियों ने एक किशोरी के साथ एक युवक को भी पकड़ कर रखा है. घटना 31 मई की बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस ने गांव में दबिश देकर वीडियो में दिख रहे उदयराज, सौरभ वर्मा, राम लगन और पिल्लू सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: प्रेमी को लेकर सहेलियों में झगड़ा, एक ने की आत्महत्या
उन्होंने बताया कि वायरल हुए वीडियो में किशोरी, युवक व आरोपियों के चेहरे साफ दिखने से उनकी आसानी से पहचान हो गयी थी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.