झारखंड में COVID-19 महामारी से पांच और लोगों की हुई मौत, संक्रमण के 331 नए मामले दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

रांची, 30 जुलाई: झारखंड में कोरोना वायरस (Cornavirus) संक्रमण से बुधवार को पांच और व्यक्तियों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 99 हो गई है. संक्रमण के 331 नये मामले सामने आने से कुल संख्या बढ़ कर 9,894 हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग की देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चैबीस घंटे में पांच और संक्रमितों की मौत हो गयी, जिनमें रांची में तीन, देवघर में एक तथा हजारीबाग में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत शामिल है. राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 99 तक पहुंच गयी है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine Update: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने कहा- ऑक्सफोर्ड के COVID-19 टीका के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण प्रोटोकॉल को किया जाए संशोधित

इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले चैबीस घंटों में 331 नये मामले भी सामने आये. अब राज्य में इसकी कुल संख्या 9,894 हो गयी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)