मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना (Jalna) जिले से एक रूह कंपा देने वाला हादसा सामने आया है. यहां मंगलवार को एक तालाब (Lake) में दस साल के कम उम्र की पांच लड़कियों के डूब जाने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा है. बताया जा रहा है कि पांचों लड़कियों का समूह तालाब पर कपड़े धोने के लिए गया था.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के जालना जिले के तालेगांव वाडी (Talegaon Wadi) में एक तालाब में 5-7 साल की उम्र की पांच लड़कियां डूब गईं. इस दुखद घटना में सभी बच्चियों की मौत हो गई है. मृत लड़कियों की पहचान आशुबी लतीफ पठान (6), नबिया नवाज पठान (6), अल्फिया गौस खान पठान (7), सनाया असलम पठान (6) और शब्बू असलम पठान (5) के रूप में हुई है. मध्यप्रदेश: नेहरा घाट में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत
5 girls died allegedly after drowning in a lake in Maharashtra's Jalna district. More details awaited.
— ANI (@ANI) June 23, 2020
एक अधिकारी के मुताबिक "छह लड़कियों का एक समूह कपड़े धोने के लिए तालाब पर गया था. इस दौरान पानी में उतरने वाली पांच लड़कियाँ गाद (Silt) में फंस गईं. जब तक कोई राहगीर उन्हें बचाता सभी डूब चुकी थी. किसी तरह बच्चियों को तलाब से निकालकर औरंगाबाद (Aurangabad) के फूलमंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.”
स्थानीय लोगों के मुताबिक पांचों सहेलियां आज शाम 4 बजे के आसपास तालाब में डूब गई. सभी तालाब के पास खेल रही थीं. इस दौरान जब एक लड़की खेलते समय डूबने लगी तो, उसे बचाने के लिए बाकी पानी में उतर गई. और सभी डूब गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.