#FitIndia Movement Live Streaming: पीएम मोदी ने लॉन्च किया फिट इंडिया मूवमेंट, यहां देखें लाइव
फिट इंडिया मूवमेंट (Photo Credits: ANI/PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज लोगों को सेहतमंद रहने की मुहीम ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ (Fit India Movement) की शुरुआत की. 'फिट इंडिया मूवमेंट’ की लॉन्चिंग कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी दिल्ली (Delhi) स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में मौजूद हैं. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई थी. बता दें कि 29 अगस्त को ‘राष्ट्र खेल दिवस’ (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है इसलिए इस अवसर पर पीएम मोदी 'फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरुआत कर रहे हैं. ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का मुख्य लक्ष्य लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक बनाना है. इस अभियान के तहत हर कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान तैयार करना होगा.

फिट इंडिया अभियान में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा अन्य अनेक हस्तियां शामिल होंगी. इस अभियान पर भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय जैसे मंत्रालय आपसी तालमेल से काम करेंगे. यह भी पढ़ें- 'फिट इंडिया मूवमेंट' के प्रभावी संचालन के लिए उत्तर प्रदेश में जारी निर्देश, राज्य के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को लिखा गया पत्र.

यहां देखें लाइव-

गौरतलब है कि अभी हाल में फिट इंडिया मूवमेंट पर सरकार को सलाह देने के लिए एक समिति का गठन किया गया था. उल्लेखनीय है कि भारत में हर साल 29 अगस्त खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है जो हॉकी के जादूगर ध्यानचंद का जन्मदिन भी है.