Ayodhya Ram Mandir Ram Lalla Pran Pratishtha: अयोध्या धाम आज गौरव से झूम रहा है. भगवान श्री राम अपने ही मंदिर में विराजमान हो गए हैं, जिसके बाद रामलला की मूर्ति का पहला वीडियो सामने आया है. दिव्य बाल रूप को निहारते ही श्रद्धालुओं के हृदय में आस्था की अपार लहरें उमड़ पड़ी हैं.
देखिए रामलाल के विग्रह का मनमोहक स्वरूप:
सदियों के इंतजार के बाद रामलला के अपने मंदिर में विराजमान होने से न सिर्फ अयोध्या वासियों बल्कि पूरे देश के रामभक्तों का सपना साकार हुआ है. रामलला के विग्रह का पहला दर्शन मिलते ही भक्तों की आंखों में आनंद के आंसू छलक पड़े हैं. मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का सिलसिला लगातार जारी है, पूरा वातावरण दिव्यता से ओतप्रोत हो गया है.
First visuals of the Shri Ram Lalla in Ayodhya.#RamMandirPranPrathistha#सुस्वागतम्_प्रभु_श्री_राम pic.twitter.com/bx0IWc45GO
— Shubham Rai (@shubhamrai80) January 22, 2024
सोशल मीडिया पर भी रामलला के विग्रह के दर्शन से जुड़े वीडियो और तस्वीरें तेजी गति से वायरल हो रहे हैं. लोग इसे धर्म और आस्था का ऐतिहासिक पल बताते हुए खुशी जाहिर कर रहे हैं. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने को तैयार हैं, रामलला के दर्शन के लिए देशभर में जश्न का माहौल है.
अयोध्या के इतिहास में यह दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है. रामलला के अपने मंदिर में विराजमान होने से राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक गौरव का एक नया अध्याय लिखा गया है. आइए, हम सब मिलकर इस पवित्र अवसर का जश्न मनाएं और रामलला का आशीर्वाद लें.
कृपया ध्यान दें: भगवान रामलला के दर्शन के लिए आप अयोध्या मंदिर में जा सकते हैं, जो आम जनता के लिए कल खोल दिया जाएगा. मंदिर जाने से पहले सभी नियमों और निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें. साथ ही, भगवान रामलला के विग्रह के वीडियो और तस्वीरों को साझा करते समय धार्मिक संवेदनाओं का सम्मान करें.