Jhalawar Shocker: पहले की बेटे की हत्या और फिर पति पत्नी ने छोटे बच्चे के साथ की आत्महत्या, राजस्थान के झालावाड़ जिले की घटना
Credit -Pixabay

Jhalawar Shocker: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहां पर एक दंपत्ति ने अपने दो बेटों के साथ आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है की जमींन को लेकर ये आत्महत्या की गई है. दंपत्ति ने पहले अपने 2 साल के बच्चे का गला घोटा इसके बाद दंपत्ति ने अपने एक 7 साल के बेटे के साथ फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया. घटना जेताखेड़ी गांव की है. पुलिस के मुताबिक़ नाथू सिंह और उनकी पत्नी और उनके दो बेटे गांव में रहते थे और खेती का काम करते थे. ये भी पढ़े:Rajasthan Shocker: पारिवारिक विवाद में युवक ने अपने पिता की हत्या कर आत्महत्या की

एसपी के मुताबिक़ पेतृक जमीन को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते नाथू सिंह और उसकी पत्नी और 7 साल के बेटे ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली और इससे पहले उन्होंने अपने 2 साल के बेटे का गला घोट दिया.

पुलिस के मुताबिक़ मंगलवार को सुबह जब पड़ोसन जा रही थी तो कमरे का दरवाजा नहीं खुला था और उसने दरवाजे को बजाया , लेकिन कोई आवाज नहीं आई. जब अंदर देखा तो कमरे के अंदर तीन लोग फांसी के फंदे पर लटके हुए दिखाई दिए. इसके बाद गांव के लोग  पहुंचे और उन्होंने सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस को घर से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.