Coronavirus: भारतीय सेना में कोरोना वायरस का पहला मामला, लद्दाख में एक जवान का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव
नोवेल कोरोना वायरस ने अब भारतीय सेना में भी सेंध लगा दी है. मंगलवार को लद्दाख में भारतीय सेना के एक जवान में कोविड-19 संक्रमण का पहले मामले की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि जवान के पिता ईरान से तीर्थयात्रा कर भारत लौटे थे. जवान का इलाज किया जा रहा है जबकि जवान की बहन और पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारेंटाइन किया गया है.
नई दिल्ली: चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से फैला कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया भर में मौत का तांडव मचा रहा है. इस जानलेवा वायरस (Deadly Virus) से भारत भी अछूता नहीं रहा, क्योंकि यहां लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus In India) से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा बढ़कर 147 हो गया है. यहां उससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस जानलेवा वायरस ने अब भारतीय सेना (Indian Army) में भी सेंध लगा दी है. मंगलवार को लद्दाख में भारतीय सेना के एक जवान में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19 Positive) के पहले मामले की पुष्टि हुई है. इंडिया टूडे की खबर के अनुसार, लद्दाख में भारतीय सेना का एक जवान नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवान के पिता ईरान से तीर्थयात्रा कर भारत लौटे थे, जो नोवेल कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित बताए जा रहे हैं. हालांकि जवान का इलाज किया जा रहा है. जबकि जवान की बहन और पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारेंटाइन किया गया है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: पुणे में एक और नया मामला आया सामने, महाराष्ट्र में COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 42 पहुंची
बताया जा रहा है कि यह जवान जब छुट्टी पर अपने घर गए थे, तब वो अपने पिता के संपर्क में आए और कोरोना वायरस ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. हालांकि टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद जवान को आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस महामारी बनकर दुनिया भर में अपना प्रकोप तेजी से फैला रहा है. चीन के बाद इटली और ईरान में इससे सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. वहीं विदेशों से लगातार भारतीयों को स्वदेश लाने की कवायद जारी है. भारतीय सेना भी अपने जवानों को भी लगातार इस महामारी के बढ़ते खतरे को लेकर सचेत कर रही है.