कोरोना वायरस का प्रकोप जगजाहिर है. कई देशों में कोरोना ने मौत का तांडव मचा रखा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) का तोड़ अभी तक नहीं मिल पाया है लेकिन दुनिया के कई देशों के साथ ही भारत में कोरोनावायरस से बचाव को लेकर अगल-अलग स्तरों पर कोशिश किए जा रहे हैं. भारत में सबसे अधिक कोरोना से संक्रमित मरीज अबतक महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं. इसमें पुणे (Pune) में सबसे अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी कड़ी में एक और मरीज की संख्या बढ़ गई है. पुणे जिलाधिकारी (District Magistrate) नवल किशोर राम (Naval Kishore Ram) ने बताया कि पुणे में एक और व्यक्ति में पॉजिटिव कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. उन्होंने शख्स फ्रांस (France) और नीदरलैंड ( Netherlands) से यात्रा कर के आया था.
बता दें कि पुणे में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18 और महाराष्ट्र में 42 पहुंच गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पुणे स्थित श्रीमंत दगडू़शेठ हलवाई मंदिर को पहले अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. वहीं खतरे को देखते हुए पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में धारा 144/1 लागू करने का फैसला किया है. वहीं स्कूल, कॉलेज, मॉल्स, सिनेमाघरों, जिम को 31 मार्च तक बंद करा दिया गया है.
Naval Kishore Ram, District Magistrate of Pune, Maharashtra: One more person has tested positive for #Coronavirus in Pune. The person has travel history to France and Netherlands. Total number of positive cases reaches 18 in Pune and 42 in Maharashtra. pic.twitter.com/TqENpcImnl
— ANI (@ANI) March 18, 2020
मंगलवार को कोरोना वायरस से पीड़ित 63 वर्षीय व्यक्ति की मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद देश में कोरोना वायरस से मौत का यह तीसरा मामला है. इससे पहले दिल्ली, कर्नाटक के कलबुर्गी और महाराष्ट्र के मुंबई से एक-एक मौत हुई है.
गौरतलब हो कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 140 से ज्यादा हो गई है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार सभी इस इस जानलेवा वायरस से डटकर मुकाबला कर रहे हैं. एक तरफ जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सभी बीजेपी सांसदों से कहा है कि वे सप्ताह के अंतिम दिन में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करें और कोरोना वायरस के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं.