दिल्ली: नरेला में PVS सोल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, आसपास की इमारतों को कराया गया खाली
फैक्ट्री में आग (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर: बाहरी दिल्ली के डीएसआईडीसी नरेला में गुरुवार को एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. पुलिस (Police) ने कहा कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. आग की लपटों को बुझाने के लिए कुल 10 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे.

मल्टीस्टोरी बिल्डिंग (Multistory Building) से निकलने वाले काले धुएं को दूर से देखा जा सकता है. इस फैक्ट्री में पीवीसी तलवों का निर्माण किया जाता है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आसपास की इमारतों को खाली करा लिया है.

यह भी पढ़ें: Fire Breaks Out At Petrol Pump in Bhubaneswar: भुवनेश्वर में राजभवन के पास पेट्रोल पंप में लगी आग, 3 लोग घायल

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, अग्निशमन विभाग को सुबह 10.57 बजे फोन पर आग की सूचना मिली. हमारी टीम तुरंत आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.