नई दिल्ली, 8 अक्टूबर: बाहरी दिल्ली के डीएसआईडीसी नरेला में गुरुवार को एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. पुलिस (Police) ने कहा कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. आग की लपटों को बुझाने के लिए कुल 10 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे.
मल्टीस्टोरी बिल्डिंग (Multistory Building) से निकलने वाले काले धुएं को दूर से देखा जा सकता है. इस फैक्ट्री में पीवीसी तलवों का निर्माण किया जाता है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आसपास की इमारतों को खाली करा लिया है.
दिल्ली: नरेला में पीवीसी सोल बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई, फायर टेंडर की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। pic.twitter.com/ibz1P8wDVV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2020
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, अग्निशमन विभाग को सुबह 10.57 बजे फोन पर आग की सूचना मिली. हमारी टीम तुरंत आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.