कालका-हावड़ा एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, 6 यात्री घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हावड़ा जा रही कालका मेल (Kalka Howrah Express) के एक डिब्बे में मंगलवार को आग लग गई. आग के कारण सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद छह यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने आईएएनएस को बताया, "धीरपुर और ढोंडा खेड़ी स्टेशन के बीच तड़के लगभग 2.55 बजे हावड़ा-कालका मेल के इंजन के पीछे वाली एसएलआर (सीट व सामान रखने वाला कक्ष) बोगी में आग लग गई."

कुमार ने बताया कि आग लगने का पता चलते ही तुरंत ट्रेन (Train) रोकी गई और उस बोगी को अलग किया गया। इससे अन्य कोचों में आग फैल नहीं पाई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. लेकिन छह यात्रियों को सांस लेने में समस्या होने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह भी पढ़े: अमृतसर ट्रेन हादसा: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, मौत के मुंह से ऐसे निकल आया 13 साल का बच्चा, परिवार है हैरान

इस मार्ग पर यातायात करीब एक घंटे तक प्रभावित हुआ. एसएलआर कोच के यात्रियों को दूसरे कोचों में स्थानांतरित किया गया जिसके बाद ट्रेन बिना एसएलआर कोच के गंतव्य के लिए रवाना हुई.