Fire in Delhi Hospital: देश की राजधानी दिल्ली के बेबी केयर में आग लगने के दो दिन बाद ही मंगलवार को आई मंत्रा हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है. जिससे अस्पताल में अफरा- तफरी का माहौल है. हालांकि आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद मौके पर दमकल की पञ्च गाड़ियां मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. आग कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है.
वहीं इससे पहले शनिवार को बेबी केयर सेंटर में ऑक्सीजन रिफिलिंग के समय आग लग गई है. जिससे 7 बच्चों की मौत हो गई. वहीं पांच बच्चे जख्मी हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़े: Delhi New Born Baby Care Hospital Incident: दिल्ली पुलिस ने न्यू बोर्न बेबी केयर हॉस्पिटल के मालिक को किया गिरफ्तार, सिलेंडर फटने से हुई थी 7 बच्चों की मौत
आई मंत्रा हॉस्पिटल में लगी आग:
Fire call received from Paschim Vihar's Eye Mantra Hospital. 5 fire tenders rushed to the spot: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) May 28, 2024
मरीजों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है:
आग से अस्पताल के मरीज चपेट में ना आये. उन्हें जहां पर आग लगी है. वहीं से शिफ्ट कर दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है. ताकि कोई कैजुअल्टी ना हो.
बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद दिल्ली पुलिस ने अस्पताल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है. हालांकि अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद वह फरार हो गया था. फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल के अनुसार शनिवार देर रात 11:32 बजे सूचना मिली थी कि न्यू बॉर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लग गई है. सूचना के बाद दमकल की 16 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था.