दिसपुर: असम (Assam) में बड़ा हादसा होते-होते बच गया. रविवार को डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में असम मेडिकल कॉलेज (Assam Medical College) के प्रसूति विभाग (Maternity Department) के चाइल्ड वार्ड (Child Ward) में आग लग गई. गनीमत रही की समय पर आग पर काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि आग से मरीजों और परिजनों में काफी देर अफरातफरी मची रही. गुजरात में फैक्टरी में आग लगने से एक मजदूर की मौत
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक कल डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग के चाइल्ड वार्ड में अचानक आग लग गई. इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. आग की सूचना मिलने पर मौके पर कई दमकल की गाड़ियां भेजी गयी. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. फ़िलहाल आग किस वजह से लगी, इसकी जांच चल रही है.
Assam: A fire broke out in Child ward of Assam Medical College's maternity department in Dibrugarh yesterday.
No one was injured in the incident & the blaze was doused off by the fire brigade
(Pics from 08.11.2020) pic.twitter.com/ejd8A6jo43
— ANI (@ANI) November 9, 2020
उल्लेखनीय है कि शनिवार को दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में स्थित एक इमारत के बेसमेंट में आग लग गई. आग लगने की सूचना रात 11 बजकर 17 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धुएं के कारण इमारत के निवासी ऊपर की मंजिल पर फंस गए थे और दिल्ली अग्निशमन सेवा कर्मियों ने आठ लोगों को बचाया. तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पाने में सफलता मिली.