Video: मुरादाबाद के भोजपुर में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में लगी आग, भयानक विस्फोट से इलाके में मची अफरा-तफरी
यूपी के मुरादाबाद-भोजपुर रोड पर गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लग गई. ट्रक के टायर में आग लगने से उसमें भरे गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. धमाकों के कारण आग गेहूं के खेतों में फैल गई.
Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद-भोजपुर रोड पर गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लग गई. ट्रक के टायर में आग लगने से उसमें भरे गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. धमाकों के कारण आग गेहूं के खेतों में फैल गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. 10 से 12 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है.
बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रक ड्राइवर और परिचालक कुछ ही देरी पर गन्ने का जूस पी रहे थे. आग लगने के बाद दोनों मौके से भाग गए थे.
मुरादाबाद के भोजपुर में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में लगी आग
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, ट्रक में करीब 364 सिलिंडर भरे हुए थे. यह गाजियाबाद के लोधी स्थित भारत गैस प्लांट से डिलारी थाना इलाके के जटपुरा सेठी गैस एजेंसी ले जाया जा रहा था. मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे पर सिडाबली गांव पास ट्रक ड्राइवर और उसका साथी गाड़ी रोककर गन्ने का जूस पीने लगे. इसी दौरान वहां से गुजरी बिजली लाइन से कोई चिंगारी गिरी और ट्रक में आग लग गई. फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.