दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शुक्रवार को एक केमिकल गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू करने में जुट गई.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के शास्त्री पार्क (Shastri Park) इलाके में शुक्रवार को एक केमिकल गोदाम (Chemical Warehouse) में आग लगने से अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू करने में जुट गई. अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उत्तरपूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में आग पर काबू पाने का काम जारी है. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा कि फायर ब्रिगेड को एक बजकर 50 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 16 गाड़ियों को घटनास्थल की ओर भेजा गया. यह एक खुला गोदाम था.
यह भी पढ़े- मुंबई में टला बड़ा हादसा, वाशी स्टेशन पर लोकल ट्रेन में लगी आग-मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड कर्मियों द्वारा आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. जिस वक्त गोदाम में आग लगी उस वक्त कई कर्मचारी अंदर मौजूद थे. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.