पुणे, महाराष्ट्र: पुणे (Pune) के हड़पसर के उंदरी इलाकें में एक भीषण हादसा सामने आया है. जहां पर एक बिल्डिंग के 12वें फ्लोर में आग लग गई. जिसके कारण एक 15 साल के लड़के की मौत हो गई.बताया जा रहा है की गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) फटने से 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जबकि 3 स्थानीय लोग और 2 फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के कर्मचारी घायल हो गए.फायर ब्रिगेड विभाग के अनुसार, घटना 26 सितंबर दोपहर करीब 2:30 बजे मार्वल आयडियल सोसायटी, जगदंब भवन मार्ग, उंदरी में हुई.सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां, 2 पानी के टैंकर, एक बीए सेट वैन, एक हाइड्रोलिक लिफ्ट और सरकारी एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर रवाना की गईं.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @ANI नाम के हैंडल से शेयर किया गया. ये भी पढ़े:VIDEO: पुणे के हडपसर में तीन फ्लोर की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, युवक ने उपर चढ़कर बचाई दो बच्चों की जान, वायरल हुआ वीडियो
बिल्डिंग के फ्लोर पर लगी आग
#WATCH | A huge fire broke out in a flat on the 12th floor of the Marvel Ideal Spacio Society in the Undri area of Pune City. One 15-year-old boy died in the incident, while five other people were injured, including two firefighters... The Fire has been doused.
(Video Source:… pic.twitter.com/6fuaff4sd1
— ANI (@ANI) September 26, 2025
आग में एक की हुई मौत
बताया जा रहा है की जैसे ही जवानों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की, अचानक रसोईघर में रखे दो सिलेंडर (Gas Cylinder) फट गए, जिससे 3 नागरिक और 2 फायरमैन गंभीर रूप से झुलस गए.आग पर करीब आधे घंटे में काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक पूरा फ्लैट जलकर खाक हो गया था. मलबे से बाहर निकाले गए 15 वर्षीय नाबालिग को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल (Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जांच जारी
फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) विभाग के प्रमुख देवेंद्र पोटफोडे ने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन उसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. हादसे ने इलाके में दहशत फैला दी है.












QuickLY