दिल्ली जा रही फ्लाइट में लगी आग, पटना में इमरजेंसी लैडिंग

दिल्ली जा रहे एक विमान में 185 यात्री सवार थे, जिसके एक पंख में आग लगने के बाद रविवार को पटना में आपात स्थिति में उतारना पड़ा.

SpiceJet (Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली, 19 जून : दिल्ली जा रहे एक विमान में 185 यात्री सवार थे, जिसके एक पंख में आग लगने के बाद रविवार को पटना में आपात स्थिति में उतारना पड़ा. सूत्रों ने बताया कि इसमें सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. स्पाइसजेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि एयरलाइन का बी737-800 विमान पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था. टेकऑफ पर रोटेशन के दौरान चालक दल को इंजन पर एक पक्षी के टकराने का संदेह हुआ.

अधिकारी ने कहा, "एहतियाती उपाय और एसओपी के अनुसार, कप्तान ने प्रभावित इंजन को बंद कर दिया और पटना लौटने का फैसला किया." अधिकारी ने कहा, विमान बिहार राज्य की राजधानी में सुरक्षित रूप से उतरा और यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया. विमान उतरने के बाद जांच में एक पक्षी के टकराने का पता चला जिससे पंख के तीन ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गए. यह भी पढ़ें : ईडी, सीबीआई जनता की सेवा के लिए बनी थीं लेकिन अब भाजपा की सेवा कर रही हैं : हरीश रावत

इस बीच, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भी इसी तरह का विवरण साझा करते हुए एक बयान जारी किया. दर्शकों ने विमान के वीडियो को जमीन से शूट किया क्योंकि उसके एक पंख में आग लग गई थी. आग इतनी दूर से दिखाई नहीं दे रही थी, लेकिन धुआं दिखाई दे रहा था.

Share Now

\