दिल्ली के शास्त्री भवन में लगी आग, मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद

मंगलवार को दिल्ली के शास्त्री भवन (Shastri Bhawan)में लगी आग लग गई. आग लगने के बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दिए जाने के बाद दमकल की अब तक सात गाड़ियाँ मौके वारदाता पर पहुंची हुई है. जो आग बुझाने के काम में लग गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आग लगने का सिलसिला थमने का नामा नहीं ले रहा है. अभी एक दिन पहले सोमवार को दिल्ली के नारायणा इलाके में स्थित एक केमिकल की फैक्ट्री (Chemical Factory) में आग लग गई थी. वहीं मंगलवार को दिल्ली के शास्त्री भवन (Shastri Bhawan)में लगी आग लग गई है. आग लगने के बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दिए जाने के बाद दमकल की अब तक सात गाड़ियाँ मौके वारदाता पर पहुंची हुई है. जो आग बुझाने के काम में लग चुकी हैं.

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार आग दिल्ली के शास्त्री भवन में लगी है. फिलहाल आग कैसे लगी है वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है. जो एक जांच का विषय है.

बता दें कि शास्त्री भवन में भारत सरकार के कई अहम मंत्रालयों का मुख्य कार्यालय है, इनमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कानून मंत्रालय, कंपनी मामलों का मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और सांस्कृति मंत्रालय अहम हैं.

Share Now

\