सोल, 29 दिसंबर : दक्षिण कोरिया (South Korea) के सोल के दक्षिण में स्थित गवाचियोन में एक्सप्रेसवे के पास एक सुरंग में गुरुवार को आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आग दोपहर 1.49 बजे लगी.
योनहाप समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि (स्थानीय समय) ग्योंगिन एक्सप्रेसवे के साथ सुरंग पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन को सेओंगनाम शहर से जोड़ती है. उन्होंने बताया कि करीब 20 अन्य लोगों का धुएं में सांस लेने के कारण इलाज चल रहा है. मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. यह भी पढ़ें : Cambodia Hotel Fire Breaks: कंबोडिया के होटल में भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग एक बस और एक ट्रक की टक्कर के बाद लगी. यह तेजी से सुरंग में फैल गया, जिससे धुएं के बड़े बादल बन गए. आग पर काबू पाने के लिए करीब 50 दमकल गाड़ियां, 140 दमकल कर्मी और हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर भेजे गए.