Delhi Fire News: कोचिंग सेंटर में लगी आग पर काबू पाया गया, कई छात्र घायल
Delhi Mukherjee Nagar Fire

नई दिल्ली, 15 जून: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में गुरुवार को एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई इस घटना में कुछ छात्रों के घायल होने की खबर सामने आई है दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कोचिंग सेंटर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है यह सेंटर एक चार मंजिला में चल रहा था. यह भी  पढ़े:  Fire at Army Base Hospital in Delhi: दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में लगी भीषण आग, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

अधिकारी ने कहा कि सभी छात्रों को बचा लिया गया है और प्रारंभिक जांच के अनुसार आग इमारत में लगे बिजली के मीटर से लगी दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, ज्ञान बिल्डिंग में आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर मिली उन्होंने कहा कि कुल 11 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है अब तक, किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने नहीं आई है वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि कई छात्र रस्सियों और तारों का इस्तेमाल कर इमारत से निकलने में सफल रहे