नई दिल्ली, 9 मई: दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में मंगलवार को भीषण आग लग गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. आग लगने की सूचना दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) को तड़के करीब 3.50 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आग ग्राउंड फ्लोर के ऑक्सीजन स्टोर और संयंत्र के पास आईसीयू वार्ड में लगी. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह भी पढ़ें: Fire at Army Base Hospital in Delhi: दिल्ली कैंट इलाके में आर्मी के बेस हॉस्पिटल में लगी आग, काबू पाने की कोशिश जारी
दिल्ली फायर सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग ने एक ट्वीट में कहा, आग की घटनाओं में सबसे खतरनाक चीजें सिलेंडर विस्फोट है, लेकिन टीम डीएफएस ने हमेशा दिल्ली के नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए जोखिम उठाया है. कैंट के बेस अस्पताल में आग लगी थी, 5 फायर यूनिट को मौके पर भेजा गया. सिलेंडर के चलते डीएफएस को आग बुझाने में परेशानियों का सामना करना पडा.