UP: शादीशुदा पुलिसकर्मी ने बंदूक की नोक पर किया 28 वर्षीय महिला से बलात्कार, पूछताछ के बहाने आया था घर, केस दर्ज

महिला के अनुसार, कांस्टेबल ने पहली बार बंदूक की नोक (Gunpoint) पर उसके साथ बलात्कार (Rape) किया, जब वह दो साल पहले उसके घर अपहरण और बलात्कार की शिकायत के सिलसिले में उससे पूछताछ करने के बहाने से आया था.

Representational Image (Photo Credit : PTI)

यूपी, 27 दिसंबर : मुरादाबाद (Moradabad) पुलिस (Police) ने एक 31 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल (Constable) के खिलाफ FIR दर्ज की है. 28 वर्षीय एक महिला ने शिकायत की थी कि आरोपी कांस्टेबल ने पिछले दो वर्षों से उसका यौन शोषण (sexually assaulted) कर रहा था और किसी को भी इस मामले की जानकारी देने पर उसे जान से मारने की धमकी (Threats To Kill) भी दी थी. MP Shocker: कक्षा-9वीं की छात्रा से कैफे में उसके स्कूल के सीनियर छात्र ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज

महिला के अनुसार, कांस्टेबल ने पहली बार बंदूक की नोक (Gunpoint) पर उसके साथ बलात्कार (Rape) किया, जब वह दो साल पहले उसके घर अपहरण और बलात्कार की शिकायत के सिलसिले में उससे पूछताछ करने के बहाने से आया था. उस दौरान महिला ने एक स्थानीय युवक के खिलाफ  मामला दर्ज कराया था.

पुलिस के मुताबिक महिला ने उस समय कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराया क्योंकि कांस्टेबल ने उससे शादी करने का वादा किया था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा “पिछले दो सालों में वह कथित तौर पर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करता रहा.  पिछले हफ्ते, पीड़िता को पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और उसका एक पांच साल का बेटा भी है. पीड़िता का दावा है कि जब उसने कॉन्स्टेबल से बात की, तो उसने उसे धमकी दी कि वह इस बारे में किसी को भी बताएगी वह उसे जान से मार देगा."

महिला ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की और शनिवार को कांस्टेबल के खिलाफ बलात्कार और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया. पुलिस अधिकारी ने बताया  "अब मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज किया जाएगा. हम सबूतों की जांच के बाद अपने अगले कदम पर फैसला करेंगे. आरोपी कांस्टेबल को हाल ही में मुरादाबाद से बलिया ट्रांसफर किया गया है.

Share Now

\