VIDEO: मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर कर्मियों और एक कंपनी के बाउंसर्स के बीच हुई मारपीट, टैक्स देने को लेकर आपस में भिड़े
कई शहरों के टोल प्लाज़ा पर रोजाना मारपीट की ख़बरें सामने आती है. टोल न देने की बात पर कई बार मारपीट तक भी बात पहुंच जाती है. ऐसी ही एक घटना मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा पर सामने आई है.
मेरठ, उत्तर प्रदेश: कई शहरों के टोल प्लाज़ा पर रोजाना मारपीट की ख़बरें सामने आती है. टोल न देने की बात पर कई बार मारपीट तक भी बात पहुंच जाती है. ऐसी ही एक घटना मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा पर सामने आई है.
बताया जा रहा है की ये विवाद बिना टोल के पैसे दिए जाने के कारण हुआ. ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की बाउंसर और टोल कर्मी आपस में झगड़ने लगे. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक़ बाउंसर गुरुग्राम की बुल्स कंपनी के है, बताया जा रहा है की तीन बाउंसरों पर मामला दर्ज किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: फास्टैग को लेकर मथुरा के टोल नाके पर हुई मारपीट, कार सवार युवक और टोल कर्मियों के बीच हुआ था विवाद, घटना का सीसीटीवी आया सामने
मेरठ टोल प्लाजा पर मारपीट
बताया का रहा है की गुरुग्राम की नेटवर्क बुल्स कंपनी के सीईओ अपने काफिले के साथ उत्तराखंड जा रहे थे. टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर इनके बीच विवाद हुआ और फिर थोड़ी बहुत मारपीट भी हुई.
इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और बाउंसर को लेकर पुलिस स्टेशन लेकर गई. इस पूरी घटना में देख सकते है की बाउंसर किस तरह से टोल कर्मियों के साथ उलझ रहे है और खींचतान कर रहे है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @ramk_1983 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.