VIDEO: रतलाम में डॉक्टर बेलगाम! हॉस्पिटल पहुंचे MLA को दी गालियां, वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटलों के विवाद हमेशा से ही सामने आते रहे है. अब रतलाम में एक हॉस्पिटल में डॉक्टर ने विधायक को ही गालियां देनी शुरू कर दी.

Credit-(X ,@SANTOSH071093)

रतलाम, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटलों के विवाद हमेशा से ही सामने आते रहे है. अब रतलाम में एक हॉस्पिटल में डॉक्टर ने विधायक को ही गालियां देनी शुरू कर दी. बताया जा रहा है की सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार सरकारी हॉस्पिटल का निरिक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से बात की, तो डॉक्टर ने उनके साथ काफी बदसलूकी की और गालीगलौज की.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर का नाम राठौर बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़ विधायक का आरोप है की हॉस्पिटल में मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है. जब उन्होंने इस बारें डॉक्टर से बात की तो उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी. ये भी पढ़े:Video: मध्य प्रदेश के रतलाम में युवक बच्चों को चप्पलों से मारता दिखा, उन्हें ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए किया मजबूर

एमएलए और डॉक्टर के बीच विवाद 

डॉक्टर और विधायक के बीच काफी बहस देखने को मिली. डॉक्टर पहले गाली देता है, फिर विधायक कहते है की ,' गाली कैसे दी, तो डॉक्टर कहता है, यहां इलाज कराने आएं हो, या फिर दादागिरी करने आएं हो. फिर डॉक्टर कहता है ,चारों में से बीमार कौन है, ये बताओं ,नहीं तो थाने चलो. इसके बाद डॉक्टर फिर गाली देता है तो विधायक के साथ आएं लोग भड़क जाते है और कहते है ,' गाली कैसे दे रहे हो, कौन है पता है , तो डॉक्टर कहता है,' मैं कौन हूं पता है.

इस मामले में विधायक ने थाना स्टेशन रोड पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. हालांकि, डॉक्टर ने भी विधायक के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई है. विधायक ने इस घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत की है और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @SANTOSH071093 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\