Video: मध्य प्रदेश के रतलाम में युवक बच्चों को चप्पलों से मारता दिखा, उन्हें 'जय श्री राम' बोलने के लिए किया मजबूर
बच्चों के साथ मारपीट (Photo: X@Sheikhalfaris)

सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक तीन बच्चों को चप्पल से पीटता हुआ और उन्हें 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर करता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि ये बच्चे मुस्लिम समुदाय से हैं और जैसे ही उनमें से एक ने 'अल्लाह' चिल्लाया, आरोपी ने उन्हें और जोर से पीटना शुरू कर दिया. यह घटना मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की है. जब युवक ने तीनों बच्चों को चप्पलों से पीटा और उन्हें गालियां दीं, तो एक अन्य व्यक्ति ने इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति तब और हिंसक हो गया जब एक लड़के ने उसे पीटने के बाद ‘अल्लाह’ कहा. फिर उसने बच्चों को और जोर से पीटना शुरू कर दिया और डरे हुए बच्चे ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगे. यह भी पढ़ें: VIDEO: लोनावला में बस स्टैंड पर स्टूडेंट्स के बीच WWE, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

वह बच्चों पर सिगरेट पीना सीखने और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके पिता का फोन नंबर मांगने का आरोप भी लगाता सुनाई देता है. दूसरी ओर, बच्चे उस व्यक्ति से लगातार उन्हें पीटना बंद करने की विनती करते रहे, लेकिन वह नहीं रुका और इसके बजाय उन्हें तालाब में फेंकने की धमकी दी, जिसके पास वे बैठे थे.

युवक बच्चों को चप्पलों से मारता दिखा:

पुलिस के अनुसार, घटना के समय बच्चे रतलाम जिले के अमृतसागर तालाब में निर्माणाधीन मनोरंजन पार्क के पास बैठे थे और मामला माणक चौक थाने के अधिकार क्षेत्र का है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और मामले की जांच के लिए साइबर अधिकारियों सहित एक टीम का गठन किया है. दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों की तलाश भी जारी है.