लोकसभा चुनाव 2019: सांसद शेर सिंह घुबाया कांग्रेस में हुए शामिल, शिरोमणि अकाली दल से दिया था इस्तीफा

पंजाब के फिरोजपुर से शिरोमणि अकाली दल के सांसद शेर सिंह घुबाया (Sher Singh Ghubaya) मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए

राहुल गांधी व शेर सिंह घुबाया (Photo Credits ANI)

चंडीगढ़: पंजाब के फिरोजपुर से शिरोमणि अकाली दल के सांसद शेर सिंह घुबाया (Sher Singh Ghubaya) मंगलवार को कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए. उन्होंने सोमवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक घुबाया ने मंगलवार की सुबह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

बता दें कि उन्होंने सोमवार को अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि शिरोमणि अकाली दल ने दावा किया है कि शेर सिंह घुबाया को पार्टी से पहले ही निष्कासित किया जा चुका था. यह भी पढ़े: बीजेपी के पूर्व सांसद रामकृष्ण कुसमरिया बने बाघी, पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में हुए शामिल

गौरतलब हो कि घुबाया प्रदेश की जलालाबाद विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2009 में उन्होंने शिअद प्रमुख सुखबीर बादल के लिए जलालाबाद सीट खाली की थी और बाद में फिरोजपुर से संसदीय चुनाव लड़ा था.

Share Now

\