Odisha: ओडिशा के बालासोर में महिला आंगनवाड़ी कर्मी को पेड़ से बांधकर पीटा, कई आरोपी गिरफ्तार
ओडिशा के बालासोर में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ग्रामीणों द्वारा पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, घटना गुरुवार को सिंगला थाना क्षेत्र के महापाड़ा में हुई.
Odisha: ओडिशा के बालासोर में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ग्रामीणों द्वारा पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, घटना गुरुवार को सिंगला थाना क्षेत्र के महापाड़ा में हुई. पीड़िता उर्मिला सामल नियमित रूप से अपने कागजी काम निपटा रही थी, तभी गांव के कुछ महिला और पुरुष केंद्र में घुस आए. उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से भोजन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला को पेड़ से बांध दिया. इसके बाद सभी लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की.
घटना की जानकारी मिलने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी और अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर उर्मिला की जान बचाई.
ये भी पढें: Odisha: ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने थाने में सैन्य अधिकारी से मारपीट मामले की जांच शुरू की
बालासोर की पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ ने बताया की पीड़ित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बालासोर के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. सभी पर बीएनएस की धारा 126(2), 296, 115(2), 74, 121(1), 132, 303(2), 351(2), 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.