नई दिल्ली, 26 जनवरी 2021. कृषि बिल (Farm Bills 2020) के विरोध में गणतंत्र दिवस के खास मौके पर किसानों ने आज ट्रैक्टर रैली (Farmers' Tractor Rally) निकाली लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक घटनाएं हुई है. जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. किसान संगठनों ने साफ कर दिया है कि असामाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण आंदोलन में घुसपैठ की. हिंसक घटनाओं में कई पुलिस वाले घायल हुए हैं. इसी बीच दिल्ली पुलिस ने आंदोलनकारियों से अपील करते हुए कहा कि जो पहले से तय रास्ते हैं वहां से वापस लोट जाएं.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंघल ने कहा कि आज हुई किसान ट्रैक्टर रैली में हिंसक घटनाएं हुई जिसमें दिल्ली पुलिस के लोग घायल हुए, सरकारी संपत्ति को भी नुकसान हुआ. पुलिस ने संयम के साथ काम किया. मेरी किसान आंदोलनकारियों से अपील है कि जो पहले से तय रास्ते हैं वहां से वापस लोट जाएं. यह भी पढ़ें-Farmers' Tractor Rally: ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा की किसान मोर्चा ने की निंदा, कहा-असामाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण आंदोलन में घुसपैठ की
ANI का ट्वीट-
आज हुई किसान ट्रैक्टर रैली में हिंसक घटनाएं हुई जिसमें दिल्ली पुलिस के लोग घायल हुए, सरकारी संपत्ति को भी नुकसान हुआ। पुलिस ने संयम के साथ काम किया। मेरी किसान आंदोलनकारियों से अपील है कि जो पहले से तय रास्ते हैं वहां से वापस लोट जाएं: ईश सिंघल, दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता pic.twitter.com/R5MCLm4UaP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2021
वहीं किसान संगठनों ने हिंसक प्रदर्शन से खुद को अलग कर लिया है. इसके साथ ही कहा है कि ऐसे कृत्य करने वाले लोग हमारे सहयोगी नहीं हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने पुरे घटना पर कहा कि असामाजिक तत्वों ने शांतिपूर्ण आंदोलन में घुसकर नापाक हरकत की है. जिससे आंदोलन को नुकसान पहुंचेगा.