Farmers Protest: किसान नेताओं से बातचीत से पहले बोले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, उम्मीद है आज सकारात्मक हल निकलेगा
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Photo Credits ANI)

Farmers Protest: देश की राजधानी दिल्ली समेत संपूर्ण उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच चल रहे किसान आंदोलन का सोमवार को 40वां दिन है. कृषि कानूनों को लेकर किसान नेताओं और सरकार के बीच आज एक बार फिर से बातचीत होने जा रही हैं. इसके पहले किसान नेताओं और सरकार के बीच 6 बार वार्ता हो चुकी हैं. किसानों के चार मांगो में मोदी सरकार ने बिजली बिल, प्रदुषण के मुद्दे पर पर उनकी मांग मां ली हैं. वही दो मुद्दों पर किसान नेताओं और सरकार के बीच आज सातवें दौर की वार्ता होने जा रही हैं. वार्ता पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने उम्मीद जताया है कि आज होने वाली वार्ता में सकारात्मक हल निकल जाएगा.

सरकार के साथ छठे दौर की वार्ता में किसानों की चार मांगो में सरकार ने दो मांगे मान ली है. वहीं दो मांगे एमएसपी और कृषि कानूनों को लेकर आज बातचीत होने वाली हैं. वार्ता में जाने से पहले भारतीय किसान यूनियन (लाखोवाल) के जनरल सेक्रेटरी हरिंदर सिंह लाखोवाल ने मीडिया के बातचीत में कहा कि हम इसी उम्मीद के साथ आज वार्ता में शामिल होंगे कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और किसानों को उनकी फसल की कानूनी गारंटी देने के मसले पर अपना अंतिम निर्णय सुनाएगी. Farmers Protest: राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, कहा-बारिश में टेंट की टपकती छत के नीचे ठिठुर रहा किसान, सरकार की क्रूरता के दृश्यों में, देखने को बचा कुछ नहीं

वहीं किसानों के आन्दोलन को लेकर ही कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि मोदी सरकार के काले कानून मंडी व्यवस्था को नष्ट कर रही हैं, एमएसपी पर वार कर रहे हैं. ये सिर्फ मंडी व्यवस्था और एमएसपी पर वार नहीं है.  बल्कि अन्नदाता पर वार है.