Farmers Protest: सरकार और किसान संगठनों के बीच बैठक जारी, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को 2 मिनट का मौन रख दी गई श्रद्धांजलि
आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को दी गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान संगठन और सरकार के बीच दिल्ली के दिल्ली के विज्ञान भवन में वार्ता जारी हैं. सरकार और किसान संगठन के बीच बातचीत का यह सातवां दौर हैं. इसके पहले 6 बार सरकार के साथ वार्ता हो चुकी हैं. पिछले वार्ता में सरकार ने किसानों के चार मांगो को मानने के बाद दो मांगे एमएसपी और कृषि कानूनों को रद्द करने को लेकर बातचीत चल रही हैं. दिल्ली के विज्ञान भवन में चल रही बैठक में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व राज्य मंत्री सोम प्रकाश किसान संगठनों के 41 प्रतिनिधि मौजूद हैं. इस बीच आंदोलन में जान गंवाने वालों किसानों को श्रद्धांजलि दी गई.
किसान आंदोलन में अब तक करीब 60 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. जिन किसानों की आत्मा की शांति ने लिए सरकार से बातचीत के दौरान विज्ञान भवन में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई हैं. जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देते समय विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, सोमप्रकाश ने भी किसान नेताओं के साथ विज्ञान भवन में दो मिनट का मौन रखा. यह भी पढ़े: Farmers Protest: किसान नेताओं और सरकार के तीन मंत्रियों के बीच सातवें दौर की वार्ता शुरू
फिलहाल सरकार और किसानों के बीच वार्ता चल रही हैं. अब से कुछ समय पहले किसान नेताओं ने वार्ता रोककर भोजन किया. भोजन के बाद उनकी वार्ता फिर से शुरू हो चुकी हैं. उम्मीद जताई जा रही हैं कि सातवें दौर की इस वार्ता के दौरान बीच का कुछ रास्ता निकल जायेगा. क्योंकि बातचीत से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मीडिया के बातचीत में उम्मीद जाता चुके हैं कि आज की होने वाली बैठक में सकारात्मक हल जरूरत निकलेगा. किसानों की दो मांगे बिजली बिल, प्रदुषण के मुद्दे को सरकार माने जाने के बाद आज एमएसपी जारी रहने के साथ ही कृषि कानूनों को रद्द करने पर बातचीत चल रही है.