Farmers Protest: किसान नेताओं का दावा- सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने रिपोर्टिंग कर रहे दो पत्रकारों मनदीप पुनिया और धर्मेद्र सिंह को जबरदस्ती उठाया

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन की कवरेज करने पहुंचे स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया और ऑनलाइन न्यूज इंडिया के धर्मेद्र सिंह को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. खबरों की माने तो मनदीप के साथ दिल्ली पुलिस ने हाथापाई भी की है.

स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया और धर्मेद्र सिंह को दिल्ली पुलिस ने उठाया (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 30 जनवरी: सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन की कवरेज करने पहुंचे स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया (Mandeep Punia) और ऑनलाइन न्यूज इंडिया के धर्मेद्र सिंह (Dharmendra Singh) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत में ले लिया है. खबरों की माने तो मनदीप के साथ दिल्ली पुलिस ने हाथापाई भी की है.

इस घटना के बाद न्यूजलॉन्ड्री की संवाददाता निधि सुरेश के साथ बातचीत करते हुए किसान मजदूर संघर्ष समिति के जनरल सेक्रेटरी श्रवण सिंह पंढेर ने बताया कि मनदीप पुनिया और एक अन्य पत्रकार को पुलिस वाले जबरदस्ती उठा ले गए हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दोनों पत्रकार हमला करने वाले लोगों की फोटो और वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान पुलिस वाले उनसे बहस करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: हरियाणा सरकार ने राज्य में 31 जनवरी शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को किया निलंबित

बता दें कि किसान संगठन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार नए कानूनों में संशोधन करने और एमएसपी पर खरीद जारी रखने का लिखित आश्वासन देने को तैयार है.

केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) कानून 2020, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) कानून 2020 को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी देने की मांग को लेकर किसान 26 नवंबर 2020 से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं.

Share Now

\