नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protes) लगातार 12वें दिन जारी है. सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सिंघु बॉर्डर (Sindhu Border) पहुंचे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने किसानों के मंगलवार को होने वाले भारत बंद के समर्थन का ऐलान किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां किसानों से मुलाकात की, किसानों के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया और हर संभव मदद का भरोसा दिया. डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया भी किसानों को मदद का आश्वासन दिया. आम आदमी पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वो किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हैं.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं. किसानों का मुद्दा और संघर्ष बिल्कुल जायज है. शुरू-शुरू में जब किसान बॉर्डर पर आए थे तो केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस ने हमसे दिल्ली के 9 स्टेडियम को जेल बनाने की इजाजत मांगी थी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे ऊपर दबाव बनाया गया, लेकिन हमने कोई परमिशन नहीं दी.
किसानों के साथ खड़ी है AAP
We support all demands of farmers. Their issue & demands are valid. My party & I have stood with them from the very beginning. At the beginning of their protests, Delhi Police had sought permission to convert 9 stadiums into jails. I was pressurised but didn't permit: Delhi CM https://t.co/qiZsXx0S2v pic.twitter.com/AQmGNeFZxz
— ANI (@ANI) December 7, 2020
सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं सेवादार के तौर पर आया हूं और किसानों की सेवा करने आया हूं. हमारी सरकार, पार्टी लगातार किसानों की सेवा करने में लगी हुए हैं. किसान लगातार मेहनत करके अन्न उगाता है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम किसानों की सेवा करें.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, "8 दिसंबर को किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान का आम आदमी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है. देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से इसका समर्थन करेंगे. सभी देशवासियों से अपील है की सब लोग किसानो का साथ दें और इसमें हिस्सा लें.
गौरतलब है कि सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही थी. इसके बाद केंद्र ने 9 दिसंबर को एक और बैठक बुलाई है.