नोएडा, उत्तर प्रदेश: मुहावजे और अन्य मांगो को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से हजारों किसान नोएडा से दिल्ली से रवाना हुए. लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया. महामाया फ्लाईओवर के पास किसानों ने बैरिकेड तोड़कर दलित प्रेरणा स्थल की ओर कुच किया.
इस आंदोलन में 2 हजार के करीब किसान शामिल हुए है. हालांकि पुलिस ने इनके साथ बातचीत की है और इन्हें आश्वासन दिया है. इस दौरान काफी हंगामा भी देखा गया. किसानों के आंदोलन के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. ये भी पढ़े:VIDEO: 200 दिनों से जारी किसान आंदोलन को मिला विनेश फोगाट का साथ, शंभू बॉर्डर पहुंचकर भरी हुंकार
नोएडा में किसानों का आंदोलन
नोएडा के हजारों किसान आज दिल्ली कूच कर रहे हैं। वे पुलिस के 2 बेरिकेड्स पार कर चुके हैं।
इन किसानों की जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजे से जुड़ी मांगें हैं, जो कई सालों से पेंडिंग हैं। #KisanAndolan pic.twitter.com/UehL7kVljQ
— Aryendra Pratap singh (@AryaendreP) December 2, 2024
किसान पांच मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. इनमें पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत प्रभावित किसानों को 10% प्लॉट और 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि पर बाजार दर का चार गुना मुआवजा और 10% प्लॉट, भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्वास का लाभ, हाई पावर कमेटी द्वारा पास किए गए मुद्दों पर सरकारी आदेश जारी हो और आबादी क्षेत्र का उचित निस्तारण करने जैसी मांगें शामिल हैं. इस वीडियो को एक्स पर @AryaendreP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
.