Farmers Protest: किसान नेताओं की बस विज्ञान भवन पहुंची, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज दोपहर 2 बजे करेंगे बैठक
केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन अब भी जारी है. देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज इस अहम मसले पर किसान नेताओं के साथ दोपहर दो बजे बातचीत करने वाले हैं. किसान नेता भी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत के लिए के लिए विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं.
नई दिल्ली, 5 दिसंबर: केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन अब भी जारी है. देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) आज इस अहम मसले पर किसान नेताओं के साथ दोपहर दो बजे बातचीत करने वाले हैं. किसान नेता भी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत के लिए के लिए विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं. इससे पहले सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच तीन दिसंबर को हुई बैठक बेनतीजा रही थी.
बता दें कि सरकार के साथ आज बात नहीं बनती है तो किसानों ने आठ दिसंबर को 'भारत बंद' करने का ऐलान किया है और चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़कों को बंद कर देंगे.
वहीं किसानों का दिल्ली-हरियाणा और दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन फिलहाल जारी है. किसान इस साल संसद में पारित हुए तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं.
किसानों ने आशंका जताई है कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉपोर्रेट घरानों की दया पर निर्भर हो जाएंगे. वहीं सरकार का कहना है कि नए कृषि कानून किसानों को बेहतर मौके देंगे. साथ ही सरकार ने विपक्षी दलों पर किसानों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है.