Farmers Protest: दिल्ली आंदोलन से लौटकर घर पहुंचे पंजाब के किसान ने जहर खाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली आंदोलन से लौटकर घर पहुंचे पंजाब के किसान ने जहर खाकर की खुदकुशी

मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चंडीगढ़: मोदी सरकार (Modi Govt) के खिलाफ किसानों का कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी हैं. उनके आंदोलन का आज 25 वां दिन हैं. किसानों की मागे नहीं माने जाने से किसान दिल्ली की कड़ाके की ठंड में ठिठुर भी रहे हैं. जिसकी वजह से अब तक करीब 31 से ज्यादा किसानों की जान जा चुकी हैं. किसानों के आंदोलन को लेकर खबर पंजाब से हैं. पंजाब के बठिंडा जिले (Bathinda District) के रामपुरा फूल क्षेत्र के गांव दयालपुरा मिर्ज़ा में आज सुबह एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

मृतक किसान की पहचान गुर लाभ सिंह (Gurlabh Singh) के तौर पर हुई है. ख़बरों के अनुसार गुर लाभ कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली (Delhi) की सीमा पर चल रहे किसानों के धरने में शामिल होने के लिए गया था. वह किसी वजह से शनिवार देर रात पंजाब अपने घर लौटा था. रविवार सुबह वह अपने घर के बाहर के खेत में टहलने गया था. उसी समय वह जहर खाकर खुदकुशी कर ली. जैसे ही परिवार वालों को इसके बारे में सूचना मिली. उसके तुरंत बाद गुर लाभ को अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: Sant Baba Ram Singh ji Suicide: सिंघु बार्डर पर धरने में शामिल संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

वहीं घटना को लेकर स्थानीय पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर अमनपाल सिंह विर्क ने कहा कि मृतक का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज पुलिस खुदकुशी के कारण का पता लगाने में जुटी है. पुलिस को आगे की जांच के लिए पोस्ट मार्टम का भी इंतजार हैं.

Share Now

\