Most Expensive Mango: किसान ने उगाया विश्व का सबसे महंगा आम, 2.7 लाख रुपये है 1 किलो का दाम

मियाजाकी आम की सबसे ज्यादा खेती जापान देश में होती है. हालांकि, धीरे-धीरे अब इसकी खेती भारत में भी शुरू हो गई है. यह अपने मीठे और रसीलेपन और अनोखे दिल के आकार के रूप के लिए जाना जाता है.

(Photo Credit : Twitter)

Miyazaki Mango Price: झारखंड के जामताड़ा के अंबा गांव के रहने वाले अरिंदम चक्रवर्ती और अनिमेष चक्रवर्ती ने विश्व के सबसे महंगे आम मियाजाकी को सफलता पूर्वक उगाया है. उन्होंने अपने बाग में इस आम के 7 पेड़ लगा रखें हैं. उनके पास सिर्फ मियाजाकी ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में उगाए जाने वाले महंगे आमों का कलेक्शन है.

मियाजाकी आम की सबसे ज्यादा खेती जापान देश में होती है. हालांकि, धीरे-धीरे अब इसकी खेती भारत में भी शुरू हो गई है. यह अपने मीठे और रसीलेपन और अनोखे दिल के आकार के रूप के लिए जाना जाता है. Bihar: पति के नाम की मेहंदी लगाने के कुछ ही घंटे बाद प्रेमी संग फरार हो गई युवती

इस आम का असली नाम ताईयो - नो - टोमागो है. अपने औषधीय गुणों के चलते वैश्विक बाजार  में ये आम ढाई लाख रुपये प्रति किलो तक बिकता है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में ये आम 15 सौ रुपए प्रति पीस खरीदा जाता है.

मियाज़ाकी आम के इतने महंगे होने के कुछ कारण इस प्रकार हैं:

 

Share Now

\