नई दिल्ली, 24 सितंबर. भारत में किसान बिल (Farm Bills) को लेकर घमासान जारी है. इसके साथ ही किसान अब आर -पार की लड़ाई के मुड में नजर आ रहे हैं. किसान बिल को लेकर विपक्ष शुरू से ही केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. इस बिल को लेकर सबसे अधिक विरोध प्रदर्शन पंजाब और हरियाणा में हो रहा है. इसी बीच किसान मजदूर संघर्ष समिति (Kisan Mazdoor Sangharsh Committee) कृषि बिलों के विरोध में पंजाब में रेल रोको कर रही है.
बता दें कि कृषि बिलों के विरोध में किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 24 से 26 सितंबर के दौरान रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी. जिसके चलते आज पंजाब के फिरोजपुर में किसान मजदूर संघर्ष समिति ने रेल रोको को जारी रखा है. यह भी पढ़ें-Smriti Irani on Farm Bills: कृषि बिल को लेकर सियासत जारी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोली- हम किसान को बिचौलियों से आजाद कर रहे हैं
ANI का ट्वीट-
Punjab: Kisan Mazdoor Sangharsh Committee continues their 'rail roko' agitation in Ferozepur, in protest against the #FarmBills.
The Committee is holding the 'rail roko' agitation from September 24 to 26 against the Bills. pic.twitter.com/xWAvYPkqLg
— ANI (@ANI) September 24, 2020
ज्ञात हो कि रेल रोको प्रदर्शन आज दोपहर में शुरू हुआ है. पंजाब के फिरोजपुर में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द किये जाने की खबर है. साथ ही किसान बिल के विरोध में 25 सितंबर को 31 किसानों के संगठनों ने पंजाब को पूरी तरह बंद करने की घोषणा पहले ही की हुई है.