फरीदाबाद के DCP विक्रम कपूर ने गोली मारकर की खुदकुशी, साल 2020 में होने वाले थे रिटायर
फरीदाबाद (Faridabad) में एनआईटी जोन के पुलिस उपायुक्त (DCP) विक्रम कपूर ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. विक्रम कपूर ने सुबह 6 बजे अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है, वहीं इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
फरीदाबाद (Faridabad) में एनआईटी जोन के पुलिस उपायुक्त (DCP) विक्रम कपूर ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. विक्रम कपूर ने सुबह 6 बजे अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है, वहीं इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस उपायुक्त विक्रम कपूर 2020 में रिटायर होने वाले थे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
विक्रम कपूर पिछले 2 साल से वह फरीदाबाद में पोस्टेड थे. विक्रम कपूर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से करीब 5.45 बजे मुंह के अंदर गोली मारी है. गोली की आवाज सुनकर उनकी पत्नी जब कमरे की तरफ दौड़कर कमरे में पहुंची तो उन्होंने पाया कि उनके पति वहां खून से लथपथ पड़े थे. बता दें कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की आत्महत्या के कई केस का यह कोई नया मामला नहीं है.
यह भी पढ़ें:- तमिलनाडु: भूख के कारण मंदिर में पुजारी की मां ने तोड़ा दम, पैसे न होने की वजह से शरीर को कूड़ेदान में फेंका
इससे पहले राजधानी दिल्ली (Delhi Police) में पुलिस के एक अधिकारी ने आत्महत्या कर ली. खबरों के मुताबिक एसीपी (ACP) प्रेम बल्लभ(Prem Ballabh) (55 साल ) ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters ) के 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
गौरतलब हो कि कुछ महीने पहले बलिया के रहने वाले 2014 बैच के आईपीएस अफसर सुरेंद्र दास जो कानपुर में एसपी (सिटी) पूर्वी के पद पर तैनात थे. उन्होंने सुबह कैंट स्थित अपने सरकारी आवास में जहर खा लिया था. जिसके बाद सर्वोदय नगर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आईपीएस सुरेंद्र की रविवार को मौत हो गई थी.