Faridabad Road Accident: यूपी के फरीदाबाद में भीषण हादसा, सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, दो भाइयों की मौत और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी
हरियाणा के फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक कार बंधवाड़ी में कूड़े फेंकने के स्थल के निकट खड़े एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कार में सवार चार युवकों में से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये
Faridabad Road Accident: हरियाणा के फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक कार बंधवाड़ी में कूड़े फेंकने के स्थल के निकट खड़े एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कार में सवार चार युवकों में से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि मृतक भाइयों की पहचान कुलदीप और राहुल के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल दो अन्य लोगों को फरीदाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज की भर्ती कराया गया. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों की पहचान रजत और छोटू के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि चारों व्यक्ति शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे किसी काम से गुरुग्राम जा रहे थे कि तभी उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. यह भी पढ़े: Aurangabad Road Accident: औरंगाबाद में छठ व्रतियों से भरा ऑटो कुए में गिरा, एक की मौत, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि कूड़ा फेंकने वाले स्थल पर काफी कीचड़ और पानी भरा होता है, जिस कारण वाहनों के फिसलने से सडक़ दुर्घटनाएं होती है. उन्होंने इस हादसे में ट्रक चालक की गलती करार देते हुए उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)