फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने बीजेपी (BJP) की भोपाल सीट (Bhopal) से लोकसभा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) को लेकर ऐसा ट्वीट किया है जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. इस ट्वीट के चलते फरहान को मजाक का पात्र भी बनना पड़ रहा है. ट्वीट में फरहान ने प्रज्ञा सिंह को भोपाल में न जिताने की अपील की है. इसी के साथ उन्होंने लोगों से कहा है कि प्रज्ञा को भोपाल में लाने का मतलब है एक ओर भोपाल गैस ट्रेजेडी (Bhopal Gas Tragedy) को मौका देना.
फरहान ने ट्विटर पर लिखा, "भोपाल के प्रिय मतदाता, ये वक्त है अपने शहर को दूसरे भोपाल गैस ट्रेजेडी से बचाने का. प्रज्ञा सिंह ठाकुर को ना कहें, गोडसे को ना कहें, #महात्मा को याद रखें, प्यार को चुनें नफरत को नहीं."
Dear electorate of Bhopal, it’s time for you to save your city from another full-of-gas tragedy. #SayNoToPragya #SayNoToGodse #RememberTheMahatma #ChooseLoveNotHate
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 19, 2019
गौरतलब है कि भोपाल में लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के लिए 12 मई को मतदान किया गया. लेकिन इसके एक हफ्ते बाद 19 मई को फरहान ने प्रज्ञा सिंह को वोट न करने की अपील की है. इसी वजह से अब लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
फेसबुक से लेकर ट्विटर तक, लोग उनके इस ट्वीट को शेयर करके इसकी खिल्ली उड़ा रहे हैं.
— चौकीदार अंकित जैन (@indiantweeter) May 19, 2019
Dear Electorate of Bhopal
I’m sure on 12th May you
- Said No To Digvijay who propagated the lie Hindu Terror
-Said No To Digvijay who deviously promoted RSS ki Saazish 26/11
- Said No To Digvijay who referred to a woman candidate as Tunch Maal.#BetrayerOfBhopal #GasTragedy
— Chowkidar Nandini 🇮🇳 (@_NAN_DINI) May 19, 2019
Bhai whatsapp group sahi time pe check kiya karo. Aisa tweet karne ka instruction ek week pehle mila hoga. Ab toh ho gayi voting Bhopal mein
— Chowkidar Ankur Singh (@iAnkurSingh) May 19, 2019
— Chowkidar Vijay Thakor (@VijayTh82191703) May 19, 2019
कोई जावेद साहब के इस बावले बेटे को बताओ कि भोपाल में छठे चरण मतलब 12 मई को ही चुनाव हो गया...बताइए, ये चमन सब इस देश की जनता को राजनीति पर लेक्चर देते हैं...?
मोदी विरोध में ये सब दिवालिया हो चुके है #Sorry Farhan you are late by 7 days...!! 😂😂😂
— Chowkidaar Gabbar Singh ( रामगढ़ वाले ) (@IntolerantMano2) May 19, 2019
आपको बता दें कि आज लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल आएंगे. इसके बाद 23 मई को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.